नई दिल्ली: एविएशन रेग्युलेटर DGCA ने कहा कि पैसेंजर इंटरनैशनल फ्लाइट 31 जुलाई तक के लिए कैंसल कर दी गई है। हालांकि कुछ सिलेक्टेड रूट पर इसकी अनुमति दी जा सकती है। यह केस-टू-केस डिसाइड किया जाएगा। इससे पहले 26 जून को डीजीसीए ने सर्कुलर जारी कर कहा था कि 15 जुलाई तक इंटरनैशनल फ्लाइट की सेवा बंद रहेगी।

कोरोना महामारी के बीच 23 मार्च से इंटरनैशनल फ्लाइट और 25 मार्च से डमेस्टिक फ्लाइट की सेवा बंद की गई थी। दो महीने बाद 25 मई को डमेस्टिक फ्लाइट की सेवा शुरू की गई। अभी वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया फ्लाइट की मदद से विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है।

आज से वंदे भारत मिशन के चौथे चरण की शुरुआत हुई है। यह 15 जुलाई तक चलेगा। वंदे भारत मिशन के चौथे चरण में अमेरिका और कनाडा के लिए एयर इंडिया ने किराए में 25-45 फीसदी की भारी कटौती की है। वहां से लौटने वाले लगातार बहुत ज्यादा किराए की शिकायत कर रहे थे।

अमेरिका और कनाडा के लिए इकॉनमी क्लास का किराया अब 75 हजार कर दिया गया है, जो पहले 1.14 लाख रुपये था। एयर इंडिया के मोबाइल ऐप पर चेक करने पर अब दिल्ली-टोरंटो (कनाडा का शहर) का किराया 76 हजार के करीब दिखा रहा है जो पहले 1.37 लाख रुपये था।