नई दिल्ली:
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद साहब पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद नाराज़ मुस्लिम देशों की संख्या बढ़ती जा रही है. क़तर, ईरान, कुवैत और सऊदी अरब जैसे कई देशों ने अपने यहां नियुक्त भारत के राजदूतों को समन भेजकर तलब किया था. वहीं ओमान, जॉर्डन, बहरीन जैसे कुछ देशों ने बयान जारी करके इस विवादित टिप्पणी को लेकर निंदा की है. हालाँकि मलेशिया, इराक और बांग्लादेश जैसे देशों ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है.

बता दें कि नूपुर शर्मा की ओर से की गई विवादित टिप्पणी के बाद कानपुर में भी हिंसा भड़की थी. वहीँ बीजेपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को रविवार को पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था. उनके साथ ही दिल्ली बीजेपी मीडिया सेल के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है. बीजेपी ने इस दौरान एक बायां जारी कर कहा है कि पार्टी ना ही ऐसे किसी विचार को मानती है और ना ही ऐसे किसी विचार को उसकी ओर से बढ़ावा दिया जाता है.