लखनऊ:
आज इनिशिएटिव फाउन्डेशन इंडिया ने अपने कार्यालय एपी सेन रोड चारबाग, लखनऊ में अपने संस्था के युवा लीडरों के साथ अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में संस्था की वालेंटियर गायत्री ने कहा है कि इस वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस की थीम युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर, हरित संक्रमण की दिशा में यात्रा शुरू करना रखी गई है। इससे युवाओं में सामाजिक भागीदारी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी जिसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। संस्था की सदस्य श्यामा ने कहा कि लड़कियों सहित सभी युवाओं की उपलब्धियों को बढ़ावा देने और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की जरुररत हैं। संस्था की यूथ लीडर पूजा ने कहा की दुनिया में बदलाव के लिए युवा सबसे शक्तिशाली शक्ति हैं और एक स्थायी, समावेशी भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए सभी युवाओं को निशुल्क शिक्षा और बेहतर रोजगार देने के लिए सरकार को ठोस निति बनाने की जरुरत है ताकि देश के सभी युवा अपनी क्षमता के अनुसार देश को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे सके। संस्था के युवा सदस्य मनीष ने कहा की यदि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और अवसर प्रदान किए जाएं तो वे देश और विकास के लिए एक सकारात्मक शक्ति बन सकते हैं। वही आज के आयोजित कार्यक्रम में वंदना, पूनम, सपना, कल्पना , पल्लवी, नवीन, जीतेन्द्र, सुरेश, बिट्टू, सीमा सहित संस्था के ढेरों युवा शामिल हुए और अपनी बात रखी।