नई दिल्ली: भारत के औद्योगिक उत्पादन (IIP) में फरवरी के महीने में 3.6 फीसदी की गिरावट आई है. सोमवार को जारी आधिकारिक डेटा से यह जानकारी मिली है. नेशनल स्टेटस्टिकल ऑफिस (NSO) द्वारा जारी इंडैक्स ऑफ इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन (IIP) डेटा के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट फरवरी 2021 में 3.7 फीसदी गिर गया.

खनन का आउटपुट 5.5 फीसदी घट गया, जबकि ऊर्जा उत्पादन में फरवरी में 0.1 फीसदी की ग्रोथ हुई है. फरवरी 2020 में आईआईपी में 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

अप्रैल-फरवरी के दौरान, आईआईपी 11.3 फीसदी गिर गया. 2019-20 की इसी अवधि में इसमें एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

औद्योगिक उत्पादन को कोविड-19 महामारी की वजह से पिछले साल मार्च से झटका लगा है, जब इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.