टीम इंस्टेंटखबर
आरएसएस के अनुषांगिक संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इंद्रेश कुमार ने कहा कर्नाटक में हिजाब पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंसानियत और इस्लाम में हमेशा संघर्ष रहा है, वहीँ उन्होंने यह भाई कहा कि इस्लाम कभी भी किसी को कायदे कानून तोड़ने की इजाजत नहीं देता।

इंद्रेश कुमार ने कहा कि हर देश का अपना कानून है, उस कानून के मुताबिक सभी को रहना चाहिए. हर विद्यालय के अपने ड्रेस कोड हैं, उस ड्रेस कोड के मुताबिक चीजें होनी चाहिए और विवाद ना करके राष्ट्रहित और देशहित में बच्चों को सिखाना चाहिए. इंद्रेश कुमार ने कहा कि इंसानियत और इस्लाम में हमेशा संघर्ष रहा है. लेकिन भारत जैसा देश चाहता है कि आप जिस संस्था और संस्थान में रहे उसके कायदे कानून के हिसाब से रहना चाहिए, जो जहां का कायदा कानून है उसके हिसाब से ही रहना चाहिए. इसी से देश महान बनता है.

उन्होंने कहा कि इस्लाम कभी भी किसी को कायदे कानून तोड़ने की इजाजत नहीं देता है. इस्लाम ने अपने लोगों से कहा है कि आप अलग-अलग देशों में रहने वाले लोग होंगे, और इसलिए अलग-अलग देशों के कानून के हिसाब से रहना चाहिए. आप जिस देश में रहते हैं उस देश के कानून के हिसाब से रहिए. उन्होंने आगे कहा कि कानून के हिसाब से रहना ही एक अच्छे मुसलमान का लक्षण है. भारत में रहने वाले लाखों लोगों को हमने बताया भी है और वह लोग मानने भी लगे हैं कि भारत का और संस्थानों का अपने-अपने नियम कानून हैं, उसके अंदर रहना और चलना ही इस्लाम इंसानियत और हिंदुस्तानियत है.