अदनान
टोक्यो ओलिंपिक में 26 जुलाई को भारत का सफर थम गया है. यह दिन भारत के लिहाज कुछ खास अच्छा नहीं रहा. सुबह हालांकि भारत के लिए एक अच्छी खबर आई. सबसे पहले फेंसिंग में भवानी देवी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इसके बाद पुरुष आर्चरी टीम ने कजाकिस्तान को मात देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. वहीं टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने भी तीसरे राउंड में जगह बनाई. भारत के लिए जीत की हैट्रिक हो गई थी.

इसके बाद आर्चरी टीम और भवानी दोनों अपने अगले राउंड के मुकाबलों में हार गए. टेबल टेनिस में भी मनिका बत्रा तीसरे दौर की बाधा पार नहीं कर सकीं और हार गईं. मुक्केबाजी में आशीष कुमार ने 75 किलोग्राम में चुनौती पेश की लेकिन वह चीनी मुक्केबाज के सामने टिक नहीं सके और हार कर बाहर हो गए. तैराकी में साजन प्रकाश ने निराश किया है और वह सेमीफाइनल में नहीं जा सके हैं. दिन में आखिरी में भारतीय महिला हॉकी टीम से जीत की उम्मीद थी लेकिन वह अपने दूसरे मैच में जर्मनी से हार गई. जर्मनी ने उसे 2-0 से हरा दिया और इसी के साथ भारत का आज के दिन का सफर निराशाजनक मोड़ पर खत्म हुआ.

भारतीय महिला टीम को टोक्यो ओलिंपिक-2020 के अपने दूसरे मैच में हार मिली है. पूल-ए के मैच में उसे जर्मनी ने 2-0 से हरा दिया. भारत ने इस मैच में पिछले मैच से बेहतर खेल दिखाया लेकिन हार टाल नहीं सकीं. इस मैच में उसे पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला जिसे गुरजीत कौर भुना नहीं पाईं. भारत को इस मैच में एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला और इस पर भी वह गोल नहीं कर पाई.

दूसरे गेम में भी इंडोनेशिया ने भारत को कोई मौका नहीं दिया. वह नेट के पास शानदार खेल दिखा रहे थे जिसका जवाब भारतीय जोड़ी के पास नहीं था. वह दूसरा गेम 12-21 से हारे. इसके साथ ही मुकाबला इंडोनेशिया ने 21-13,21-12 से अपने नाम किया

अचंत शरत कमल ने पुर्तगाल के टिएगो को 4-2 से मात देकर तीसरे राउंड में जगह बनाई. रोमांचक मुकाबले में शरत ने 2-11, 11-8,11-5,9-11, 11-6, 11-9 से जीत दर्ज की.

भारत के पुरुष तैराक पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा की हीट-2 में 1.57.22 सेंकेड का समय निकालते हुए चौथे स्थान पर रहे, लेकिन सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए. पांच हीट में से शीर्ष-16 तैराकों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिलना था लेकिन साजन शीर्ष-16 में जगह नहीं बना पाए.

भारत के मुक्केबाज आशीष कुमार को पहले ही दौर में हार मिली है. 75 किलोग्राम भारवर्ग के मैच में चीनी मुक्केबाज ने आशीष को 5-0 से हराया. आशीष का इसी के साथ टोक्यो ओलिंपिक में सफर खत्म हो गया. दूसरे राउंड में आशीष ने जरूर अच्छा मुकाबला किया और चीनी मुक्केबाज को बैकफुट पर रखा. तीसरे राउंड में भी आशीष ने अटैक के साथ शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे वह पिछड़ने लगे.