स्पोर्ट्स डेस्क
भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मैच में 65 रन से हराकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था. भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रन का टारगेट दिया था जिसके जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन बनाकर आउट हो गई.

न्यूजीलैंड की ओर से सिर्फ केन विलियमसन ही क्रीज पर जमकर खेल पाए. विलियमसन ने 52 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से दीपक हुडा ने 4 विकेट लिए. सिराज के खाते में भी 2 विकेट आए. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और सुंदर ने भी 1-1 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की. चहल ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 111 रन की तूफानी पारी खेली जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया था.

इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रन बनाए जिसमें सूर्यकुमार यादव ने तूफानी 51 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. सूर्या की पारी के दम पर भारत ने 191 का स्कोर खड़ा किया. इसके अलावा कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया. न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 192 रन बनानें होंगे.