तौक़ीर सिद्दीक़ी
गुजरात के अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 6 फरवरी को एक ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाने वाला है, ऐतिहासिक इसलिए कि यह टीम इंडिया का हज़ारवां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होगा। साथ ही वन डे मैचों में संख्या की दृष्टि से फ़ोर फीगर पाने वाला भारत पहला देश भी बनेगा, इस मामले में ऑस्ट्रेलिया दुसरे नंबर है जिसने अबतक 958 मैच खेले हैं.

एकदिवसीय क्रिकेट में भारत का सफर1974 से शुरू हुआ था, अपना पहला वनडे मैच उसने इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, 13 जुलाई को लीड्स में खेले गए उस मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार मिली थी. इसके बाद यह सिलसिला आगे बढ़ता रहा, भारत ने वर्षों तक क्रिकेट के इस फॉर्मेट को गंभीरता से नहीं लिया, शुरूआती दौर में भारत ने ज़्यादातर icc विश्व कप में ही एकदिवसीय मुकाबले खेले और ज़्यादतर मुकाबलों में हार ही मिली, लेकिन समय बदला और दस साल बाद इंगलैंड में ही कपिल की कप्तानी में भारत एकदिवसीय क्रिकेट का बादशाह बना. इसके बाद जीत का सिलसिला चल निकला और टीम इंडिया अब एकदिवसीय क्रिकेट की एक बेहद मज़बूत टीम बन चुकी है.

आंकड़ों की बात करें तो भारत ने अभी तक 999 वनडे मैच खेले हैं, इनमें से 518 में उसने जीत हासिल की है जबकि 431 वनडे मैच में हार मिली है. भारत ने सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं, दोनों टीमों के बीच खेले गए 162 मुकाबलों में 93 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है. जबकि 57 मैच टीम इंडिया ने गंवाए हैं. वहीँ अगर पडोसी पाकिस्तान की बात करें तो रिकॉर्ड उलट जाते हैं. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 132 मैच खेले हैं, इनमें सिर्फ 55 में जीत मिली है और 73 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

आंकड़ों की दुनिया में हम आगे चलते हैं और फटाफट क्रिकेट के इस पुराने वर्जन में भारत के कुछ महत्वपूर्ण की बात करते हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा रन- सचिन तेंदुलकर के बल्ले से आये हैं, 18426 रन. सबसे ज्यादा शतक भी उन्हीं के बल्ले से निकले हैं, यानी 49 शतक. कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज़्यादा तीन बार डबल सेंचुरी ठोंक चुके हैं. विकेट के पीछे सबसे ज़्यादा शिकार करने और कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा जीत हासिल करने में महेंद्र सिंह धोनी का नाम है जिन्होंने 110 मैचों में जीत हासिल की है और 438 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

अगर हम एक हज़ार मैचों के सफर पर नज़र डालें तो शुरुआत हार से हुई, अगले 100 वें, 200 वें और 300 वें मैच में भी हार मिली। इसके बाद 400 वें, 600 वें 700 वें 900 वे मैच में भारत को जीत का स्वाद मिला। इस दौरान 500वां मैच बेनतीजा रहा जबकि 800वें और 999 वें मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. और अब रोहित शर्मा की कप्तानी में हज़ारवां मैच खेला जाना। यक़ीनन इस यादगारी लम्हे को और यादगार बनाने में रोहित सेना अपना पूरा ज़ोर लगा देगी. तो तैयार हो जाईये अहमदाबाद में 6 फरवरी को खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए.