लखनऊ
भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम आज आई.बी.एस.ए. जूडो एशियन चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु अस्ताना कज़ाकिस्तान रवाना हुई। प्रतियोगिता का आयोजन पैरालम्पिक जूडो फेडरेशन आफ दि रिपब्लिक आफ कज़ाकिस्तान द्वारा 25 अप्रैल से 01 मई तक किया जा रहा है।

दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ियों हेतु इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन द्वारा इण्डियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज, लखनऊ में प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सोमा नगाऊ, जापानी कोच द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दृष्टिबाधित जूडोकाओं से उम्मीद है कि वो प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पदक हासिल कर प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित करेगें।

इससे पूर्व भी कई बार ये दृष्टिबाधित खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित कर चुके हैं तथा हाल ही में कायरो इजिप्त में सम्पन्न हुई आई.बी.एस.ए. जूडो ग्राण्ड प्री ब्रोज अल अरब में भारत ने 01 स्वर्ण पदक जीता था।

यह जानकारी इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में दीं। उन्होने यह भी बताया कि यह प्रतियोगिता 2024 फ्रांस पैरालम्पिक की क्वालीफिकेशन टुर्नामेन्ट भी है जो भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उनके अच्छे प्रदर्शन व पदक प्राप्त करने पर उन्हें आगामी पैरालम्पिक हेतु प्वाइंट भी मिलेगें।

उपरोक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेष, मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं महाराश्ट्र से 10 खिलाड़ी एवं 05 ऑफिशियल्स भाग ले रहे हैं। जिसमें 05 महिला एवं 05 पुरुष खिलाड़ियों के अतिरिक्त 02 कोच एवं 03 स्कार्ट हैं।