स्पोर्ट्स डेस्क
अहमदाबाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का शानदार आगाज किया और अपने हज़ारवें एकदिवसीय मैच में 6 विकेट से कामयाबी हासिल की.

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम महज 176 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ हाफसेंचुरी और सूर्यकुमार यादव की उपयोगी बल्लेबाजी के दम पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा ने महज 51 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. इशान किशन ने भी 28 रन बनाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई. विराट कोहली और पंत कुछ खास नहीं कर पाए. विराट ने 8 रन पर अपना विकेट गंवाया और पंत 11 पर रन आउट हो गए.

भारत की जीत में युजवेंद्र चहल का अहम रोल रहा. युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर 7 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल ने 49 रन देकर 4 विकेट लिए वहीं वॉशिंगटन ने 9 ओवर में महज 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 10 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 2 शिकार किए.

भारत ने पहले पावरप्ले में टीम इंडिया ने 67 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. हालांकि अर्धशतक के बाद रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे. अल्जारी जोसफ की अंदर आती गेंद पर वो LBW आउट हो गए.

इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए, लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए लेकिन चौथी गेंद पर खराब शॉट ने उनकी पारी का अंत कर दिया.

अल्जारी ने 14वें ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज को उम्मीद दी और इस उम्मीद को पंख 17वें ओवर में लगे जब इशान किशन को अकील हुसैन ने आउट कर दिया. पंत भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा ने 63 गेंदों में 62 रनों की अजेय साझेदारी कर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिला दी. सूर्यकुमार ने नाबाद 34 और दीपक हुड्डा ने नाबाद 26 रन बनाए.

इससे पहले वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शे होप ने पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज के खिलाफ लगातार दो चौके लगाकर आक्रामक होने के संकेत दिये लेकिन अगली ही गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गये. पहली सफलता के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की जिससे वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती पावरप्ले में एक विकेट पर 39 रन ही बना सकी.

टीम में वापसी कर रहे वॉशिंगटन सुंदर ने 12वें ओवर में वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रैंडन किंग (13 रन) को सूर्यकुमार यादव की हाथों कैच करने के बाद छठी गेंद पर डैरेन ब्रावो को LBW किया. मैदान अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों की अपील खारिज कर दी थी लेकिन कप्तान रोहित ने डीआरएस का सहारा लिया. टेलीविजन रिप्ले में गेंद विकेट से टकराते दिखी और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. ब्रावो ने 34 गेंद में 18 रन बनाये.

निकोलस पूरन ने क्रीज पर उतरते ही शार्दुल ठाकुर और फिर सुंदर के खिलाफ चौके जड़े लेकिन रोहित ने 20वें ओवर में गेंद युजवेन्द्र चहल को थमाई जिन्होंने अपने शुरुआती ओवर में ही लगातार दो गेंदों पर पूरन और कप्तान कीरोन पोलार्ड का चलता कर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया. चहल ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर पूरन के खिलाफ LBW की अपील की लेकिन मैदानी अंपायर के नकारने के बाद रिव्यू का सहारा लिया गया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. उन्होंने 25 गेंद में 18 रन बनाये. चहल ने इस तरह एकदिवसीय में अपने 100 विकेट पूरे किये.

अकील हुसैन और शेमार ब्रूक्स भी कुछ खास नहीं कर पाए. वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में सात विकेट पर 79 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद पूर्व कप्तान जेसन होल्डर और टीम में वापसी कर रहे फैबियन ऐलन ने शानदार साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. इन दोनों ने दौड़कर रन बनाने के साथ बीच-बीच में गेंद को सीमा रेखा के पार बाहर भेजना जारी रखा. इस दौरान होल्डर ज्यादा आक्रामक दिखे जिन्होंने चहल के खिलाफ तीन छक्के जड़े.

होल्डर ने अर्धशतक लगाया लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने फैबियन एलेन को आउट कर 78 रन की इस साझेदारी को तोड़ा. एलेन ने 43 गेंद की पारी में दो चौके की मदद से 29 रन बनाये. कृष्णा ने 41वें ओवर में विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर होल्डर की पारी को खत्म किया. चहल ने इसके बाद अल्जारी जोसेफ को आउट अपना चौथा विकेट लिया जिससे वेस्टइंडीज की पारी सिमट गयी.