टीम इंस्टेंटखबर
कश्मीर में जारी टारगेट किलिंग को देखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर का मानना है कि भारत को टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए। गिरिराज का कहना है कि जब सम्बन्ध सही न हों तो क्रिकेट मैच के आयोजन पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

दरअसल कश्मीर में जान गंवाने वाले शख्स के पिता का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द होना चाहिए, सरकार को इस बारे में एक्शन लेना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का आंतकवादी चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है. इसका अंजाम भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा.

जब उनसे पूछा गया कि आने वाले दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मैच हो रहा है जबकि पाक समर्थित आतंकवादी कश्मीर में लोगों को टारगेट कर रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब संबंध अच्छे नहीं हो तो इस पर विचार होना चाहिए.