टीम इंस्टेंटखबर
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार अच्छी होने के बावजूद तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई है.

IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि इस साल के अंत तक हर देश की 40 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य था. और बहुत से देशों ने इसे हासिल नहीं किया है. यह चिंता का विषय है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.”

गोपीनाथ ने कहा, “इतनी बड़ी आबादी के साथ, भारत ने पहले से ही अपना 50 प्रतिशत टीका लगाया है जो आत्मविश्वास देता है. लेकिन तीसरी लहर आने का जोखिम बना हुआ है.” इससे पहले गोपीनाथ ने कहा था कि एक अच्छी टीकाकरण दर भी अर्थव्यवस्था के लिए सहायक है.

अमेरिका का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका में वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट है और इसका अर्थव्यवस्था पर स्पिन-ऑफ प्रभाव पड़ रहा है.