अर्द्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में मिलकर देंगे सेवाएं

इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) और एचडीएफसी बैंक ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इस एमओयू के तहत अर्द्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में आईपीपीबी के ग्राहकों के लिये बैंकिंग के विभिन्‍न उत्‍पादों और सेवाओं की पेशकश की जाएगी। यह भागीदारी बैंकिंग से वंचित और कम सेवा-प्राप्‍त वर्गों पर केन्द्रित है। आईपीपीबी के 4.7 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहकों में से लगभग 90% ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, जिन्‍हें इस भागीदारी से फायदा मिलने की उम्‍मीद है।

इस रणनीतिक गठबंधन से आईपीपीबी अपने ग्राहकों के लिये अपनी अभिनव डोरस्‍टेप बैंकिंग सर्विस के माध्‍यम से जैसे फाइनेंस तक पहुँच सहित किफायती और विविधतापूर्ण पेशकश कर सकेगा।

माइक्रोएटीएम और बायोमेट्रिक डिवाइसेस से लैस लगभग 200,000 डाक सेवा प्रदाताओं (पोस्‍टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों) के साथ आईपीपीबी विभिन्‍न ग्राहक वर्गों की जरूरतें पूरी करता है, लेकिन बैंकिंग के एक सहायता-प्राप्‍त मॉडल द्वारा अंतिम मील तक डिजिटल को अपनाया जाना आसान बनाने के लिये भी प्रतिबद्ध है।

इस भागीदारी के साथ एचडीएफसी बैंक का लक्ष्‍य भारत में 650 शाखाओं और 136,000 से ज्‍यादा बैंकिंग एक्‍सेस पॉइंट्स के आईपीपीबी के मजबूत और व्‍यापक वितरण तंत्र का इस्‍तेमाल कर अपने वित्‍तीय समावेशन को और भी मजबूती देना है।