इंग्लैंड की टीम 183 रनों पर सिमटी, टीम इंडिया के बिना कोई नुकसान 21 रन

अदनान
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ नॉटिंघम में आज से शुरू हुयी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन अपने नाम कर लिया। भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 183 पर सिमटने के बाद बिना किसी नुक्सान के 21 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं.

इससे पहले भारतीय सीमरों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को तीसरे सेशन में उसकी पहली पारी में 183 रनों पर समेट दिया. जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट चटकाए. शमी ने तीन और शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए, जबकि सिराज ने एक बल्लेबाज को आउट किया.

बुमराह लंबे समय बाद लय और फॉर्म में लौटते दिखे. बुमराह ने अपना तीसरा विकेट चटकाते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड को पवेलियन भेजा, जो इंग्लैंड के आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज रहे. बहरहाल, इंग्लैंड पर बड़ा वार किया शार्दूल ठाकुर ने, जिन्होंने फिर से गेंदबाजी पर लौटते हुए फेंके पहले और अपने 11वें ओवर में दो विकेट चटकाकर मेजबानों को एकदम से ही जमीं पर ला दिया.

पहले उन्होंने जमकर खेल रहे कप्तान जो. रूट (64) को एलबीडब्ल्यू किया, तो इसी ओवर मे ओली रॉबिंसन ठाकुर को पुल करने की कोशिश में आउट हो गए, जो इंग्लैंड का आठवां विकेट रहा.

इंग्लैंड ने तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट जोस बटलर के रूप में गंवाया, जिन्हें बुमराह की गेंद पर पंत ने विकेट के पीछे लपका. वहीं शमी ने चायकाल से ठीक पहले ओवर में इंग्लैंड को झटका दिया और चायकाल के बाद ठीक पहले ही ओवर में. देखते ही देखते इंग्लैंड ने पांच विकेट गंवा दिए.

चाय के बाद लॉरेंस बिना खाता खोले ही शमी की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए, जबकि चाय से ठीक पहले आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए बिल्कुल सही समय पर विकेट चटकाया, जब रूट और बैर्यस्टो के बीच साझेदारी भारी पड़ती दिख रही थी. रिव्यू से मिले एलबीडब्ल्यू के साथ ही चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 138 रन हो गया.

पहले दिन के आखिरी सेशन में भारतीय सीमर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए कहर बन गए. और इस कहर की शुरुआत चायकाल के बाद शमी के फेंके पहले ही ओवर में शुरू हो गयी. इसके थोड़ी ही देर बाद बुमराह ने बटलर (0) को खाता भी नहीं खोलने दिया, दोबारा बॉलिंग के लिए बुलाए गए शार्दूल ठाकुर ने एक ही ओवर में जमकर खेल रहे कप्तान जो. रूट (64) और ओली रॉबिंसन (0) को आउट करके बता किया कि अब इंग्लिश पारी के सिमटने में ज्यादा देर नहीं बची है. और यह साबित भी हुआ, जब आखिरी दोनों विकेट जल्द ही जसप्रीत बुमराह ने समेट कर इंग्लैंड की पारी को 183 पर समेट दिया. इंग्लैंड की आखिरी पारी के दोनों विकेट बुमराह ने लिए और मेजबानों की पहली पारी 65.4 ओवरों में सिमट गयी.