स्पोर्ट्स डेस्क
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आज वार्मअप मैच में चोट से उबरने के बाद मैदान में वापस लौटे पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ ने अपने तेज़ी और सटीकता का जलवा दिखाया। उनकी यॉर्कर पर अफ़ग़ानिस्तान के भरोसेमंद बल्लेबाज़ अपने पैर के अंगूठे को ज़ख़्मी कर बैठे, उन्हें मैदान से लादकर बाहर ले जाना पड़ा. शाहीन आफरीदी की भारत के पुअर खिलाडी आकाश चोपड़ा ने जमकर तारीफ की मगर उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि टीम इंडिया को दरअसल असली खतरा शाहीन से नहीं बल्कि किसी और गेंदबाज़ है.

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान अभ्यास मैच के दौरान बुधवार को ट्विटर पर चोपड़ा ने ट्वीट किया, “फुल… स्विंगिंग… फास्ट. शाहीन अफरीदी अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब पहुंच रहे हैं. गुरबाज के पैर की अंगुली इससे सहमत है.” लेकिन मुझे लगता है कि रविवार को शाहीन से सावधान रहने की जरूरत नहीं है. वह गेंदबाज हारिस रऊफ है. अफरीदी अपने सर्वश्रेष्ठ के करीब पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी तक पहुंचे नहीं है और इसकी संभावना 23 को भी नहीं है. रऊफ कठिन ओवर फेंकेंगे और उनमें बदलाव लाने की क्षमता है.”

शाहीन ने बुधवार को गाबा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए अभ्यास मैच में टीम में वापसी की. उन्होंने अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में आउट करते हुए 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए. आउट होने वालों गेंदों में से एक टो-क्रशिंग यॉर्कर था जिसने बल्लेबाज को LBW आउट किया और दूसरा क्लीन बोल्ड था.

टीम इंडिया ने पारंपरिक रूप से शाहीन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप मैच में तीन विकेट लिए थे. उसकी यादें आज भी कई भारतीय क्रिकेट फैंस को परेशान करती हैं.