खेल

भारत के पास अजेय रहकर ऑस्ट्रलिया के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

दिल्ली:
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम ने कमाल कर दिया और विश्व कप में लगातार नौवीं जीत दर्ज की। भारत के चार विकेट पर 410 रन बनाए। मेहमान टीम ने 47.5 ओवर में 250 रन बनाए और रोहित शर्मा की टीम ने 160 रन से जीत हासिल की। मेजबान टीम ने लगातार नौ जीत के साथ विश्व कप लीग में अपनी भागीदारी समाप्त की और बुधवार को मुंबई में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यह विश्व कप के इतिहास में मेन इन ब्लू की सबसे लंबी जीत है। इससे पहले 2003 विश्व कप में आठ मैचों की विजयी हुए थे। उसे पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की बराबरी करने के लिए बस खिताबी जीत हासिल करनी होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने दो बार लगातार 11 जीत का रिकॉर्ड दर्ज कराया था.

किसी एक विश्वकप संस्करण में लगातार सर्वाधिक जीत:
11 – 2003 में ऑस्ट्रेलिया
11 – 2007 में ऑस्ट्रेलिया
9 – 2023 में भारत*
8 – 2003 में भारत
8 – 2015 में न्यूजीलैंड।

एक कैलेंडर वर्ष में भारत की सर्वाधिक वनडे जीत:
2023 में 24 जीत*
1998 में 24 जीते
2013 में 22 जीत।

एक कैलेंडर वर्ष में एक टीम द्वारा सर्वाधिक वनडे छक्के:
215 – भारत (2023)
209 – वेस्टइंडीज (2019)
203 – दक्षिण अफ़्रीका (2023)
179 – न्यूज़ीलैंड (2015)
165 – ऑस्ट्रेलिया (2023)।

वनडे विश्व कप की एक पारी में इस्तेमाल किए गए सर्वाधिक गेंदबाज:
9 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, पेशावर, 1987
9 – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, क्राइस्टचर्च, 1992
9 – भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु, 2023*।

एक विश्व कप संस्करण में किसी भारतीय स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट:
16 – रवीन्द्र जड़ेजा (2023)*
15 – अनिल कुंबले (1996)
15 – युवराज सिंह (2011)
14-कुलदीप यादव (2023)
14 – मनिंदर सिंह (1987)।

केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बने। श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद) के सैकड़े की बदौलत भारत ने लगातार नौवीं जीत दर्ज की। इससे भारत ने लीग मुकाबलों का समापन 18 अंक से किया और अब बुधवार को मुंबई में टीम का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा।

अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 208 रन साझेदारी बनायी। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) के अर्धशतक से भारत ने चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह उनका विश्व कप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है।

अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बनी। पहाड़ जैसे स्कोर के कारण भारतीय गेंदबाजों को नीदरलैंड को 250 रन पर समेटने में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। दिलचस्प बात रही कि कोहली और रोहित ने भी एक एक विकेट लिये।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024