लखनऊ:
राष्ट्रपति पद के विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आज लखनऊ पहुंचे जहाँ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया. लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा और सपा प्रमुख ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की और अखिलेश यादव ने यशवंत सिन्हा के लिए समर्थन की बात कही. प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम यशवंत सिन्हा जी का स्वागत करते हैं विपक्ष ने देश को अच्छा उम्मीदवार दिया है. आज सरकारें खोखली सी हैं सरकार को दिशा दिखाने वाला कोई नहीं है.

वही राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने कहा कि जयंत जी के पिता जी के साथ मैं काम किया, मुलायम सिंह जी के साथ मैंने काम किया ये लखनऊ शहर अटल जी का रहा है अटल जी के साथ मैंने काम किया देखिए अटल जी की पार्टी कहां से कहां पहुंच गई ऐसा लग रहा हमारा समाज बंट गया है कहीं कोई किसी को समझा नहीं रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि बड़ी-बड़ी घटनाओं पर PM बोलते नहीं हैं संविधान के मूल्यों की रक्षा नहीं हो रही है एक दिन हम पाएंगे कि संविधान नष्ट हो गया समाज में अभी इंसाफ नहीं मिल रहा है वो बंटे हुए समाज से वोट पाने की आशा रखते हैं राष्ट्रपति को अपना कर्तव्य निभाना होगा राष्ट्रपति को अपनी शक्ति का प्रयोग करना होगा मैं सिर्फ संविधान के प्रति जवाबदेह रहूंगा.

मैं संविधान के संरक्षक के रूप में काम करूंगा मैं मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करता हूं. चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है भारत को आज खामोश राष्ट्रपति नहीं चाहिए क्या मौजूदा राष्ट्रपति जी के समाज का उत्थान हुआ? एक व्यक्ति के उत्थान से समाज का उत्थान नहीं होता है. इस प्रेस वार्ता में आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहे साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा को समर्थन करने का है.