कहा-अवैध कब्जे वाले सभी इलाक़े ख़ाली करे

टीम इंस्टेंटखबर
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में चुनाव कराने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, विदेश मंत्रालय ने कहा कि चुनाव अवैध कब्जे की सच्चाई और पाक द्वारा किये बदलावों को छिपाने की कोशिश है।

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा है कि भारतीय क्षेत्रों में पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है और उसे अपने अवैध कब्जे वाले सभी इलाकों को खाली कर देना चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि पाकिस्तान का इस भारतीय भू-भाग पर कोई अधिकार नहीं बनता है और उसे अपने अवैध कब्जे वाले सभी इलाकों को खाली कर देना चाहिए।

उन्होंने ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले भारतीय भू-भाग में यह तथाकथित चुनाव कुछ और नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा अपने अवैध कब्जे की सच्चाई और इन क्षेत्रों में उसके द्वारा किये गये बदलावों को छिपाने की कोशिश है।’