नई दिल्ली: भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को रेफ्रिजरैंट्स के साथ विदेश से आने वाले एयर कंडिशनर पर बैन लगा दिया है। इस मामले में विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना जारी किया है। अपने अधिसूचना में महानिदेशालय ने साफ किया है कि एयर कंडिशनर को आगे से आयात किए जाने वाले समान की लिस्ट में ‘फ्री’ से हटाकर ‘बैन’ की श्रेणी में रखा गया है।

फ्री से बैन श्रेणी में हुआ शामिल
बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एयर कंडिशनर को उस लिस्ट में शामिल कर लिया है जिसके आयात पर सरकार ने कुछ समय पहले बैन लगाया था। इनमें टायर, टीवी सेट और अगरबत्ती का नाम पहले से शामिल है। इन सभी वस्तुओं के विदेश से आयात पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।

घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना मक़सद
टीओआई की खबर के अनुसार तो एयर कंडिशनर जैसे समान के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है। दरअसल, अलग-अलग कंपनियों की एसी का बड़े पैमाने पर विदेश से भारत आयात होता है। यही वजह है कि आयात को रोककर देश में एसी के निर्माण पर अधिक ध्यान देने के लिए इसे बैन किए गए समानों की लिस्ट में शामिल किया गया है।