टीम इंस्टेंटखबर
वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत 146 देशों में 136 वें नंबर पर है. अगर भारत के पडोसी देशों की बात करें तो नेपाल और बांग्लादेश कहीं आगे हैं , यहाँ तक कि समस्याओं से जूझ रहे पाकिस्तान और श्रीलंका भी 121 वें और 127 वें पायदान पर हैं, सिर्फ अफ़ग़ानिस्तान ही ऐसा देश पडोसी देश है जो भारत से पीछे है, रिपोर्ट के अनुसार रैंकिंग में वह अंतिम स्थान पर है. चीन 72 वें स्थान पर है.

संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रायोजित हैपिनेस इंडेक्स रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कटाक्ष करते हुए कहा, भूख रैंक: 101, स्वतंत्रता रैंक: 119, हैप्पीनेस रैंक: 136 लेकिन, हम जल्द ही नफरत और गुस्से के चार्ट में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं!

रिपोर्ट के अनुसार टॉप फाइव सुखी देशों क्रमशः फ़िनलैंड, डेनमार्क, आइसलैंड, स्विट्ज़रलैंड और नीदरलैंड शामिल हैं.