मुंबई:
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA ) के नेता अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिहाज से ठोस खाका तैयार कर लिया है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति को अंतिम रूप दिया है।

मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। हम लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। सूत्रों का कहना है कि 13 सदस्यीय समिति सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी, सीट बंटवारे पर काम शुरू करेगी। ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति 30 सितंबर तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगी।

विपक्षी गठबंधन की यह तीसरी बैठक है। पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम दिया गया। गठबंधन का एक लोगो भी जारी किया गया।

“हम, भारत की पार्टियां, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक ​​संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द संपन्न की जाएगी।”

मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ओर एक मजबूत कदम है। हमने ठान लिया है कि एक खुशहाल भविष्य के लिए हम एकजुट होकर महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे।

विपक्षी गुट ने दावा किया था कि उसने दो और क्षेत्रीय दलों को शामिल करके अपना विस्तार किया है और इसके घटक दलों की संख्या 28 हो गयी है। गठबंधन में महाराष्ट्र की वामपंथी पार्टी ‘पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया’ (पीडब्ल्यूपी) और एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी शामिल हुई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राकांपा नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल थे।

‘इंडिया’ गठबंधनः 13 सदस्यीय समन्वय समिति-

1ः के.सी. वेणुगोपाल (कांग्रेस)

2ः शरद पवार (एनसीपी)

3ः एम.के. स्टालिन (डीएमके)

4ः तेजस्वी यादव (राजद)

5ः अभिषेक बनर्जी (टीएमसी)

6ः हेमंत सोरेन (जेएमएम)

7ः संजय राउत ( शिवसेना (यूबीटी)

8ः राघव चड्ढा (आप)

9ः डी. राजा ( भाकपा)

10ः उमर अब्दुल्ला (एनसी)

11ः महबूबा मुफ्ती (पीडीपी)

12ः जावेद खान (सपा)

13ः राजीव रंजन सिंह ( जदयू)।