लखनऊ:
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैंपबेल रोड स्थित “टेक्नीकी शिक्षा विकास आयोम जन कल्याण संस्थान” के प्रशिक्षण केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अनीस एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने ‘हर घर तिरंगा , हमारी माटी, हमारा देश’ अभियान को सफल बनाने का एक छोटा सा प्रयास किया है.

इस अभियान के जरिए देश में तिरंगा फहराकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा की जा रही है। मोहम्मद अनीस ने कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि इस त्योहार को देश के हर घर में धूमधाम से मनाया जाना चाहिए क्योंकि यह आजादी बड़ी कठिनाइयों से और हमारे वीर सैनिकों के बलिदान से मिली है। कार्यक्रम में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से संबंधित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के पूर्व सदस्य जरगामुद्दीन खान मौजूद रहे।उन्होंने छात्रों को अपने इतिहास का विस्तार से अध्ययन करने पर जोर दिया।