वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है। जबकि वेस्टइंडीज को अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए 289 रन चाहिए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम के लिए टी चंद्रपॉल (24) और जेरमैन ब्लैकवुड (20) क्रीज पर डटे हुए हैं। दूसरी पारी में भारत को जो दो सफलता मिली हैं वह दोनों स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने दिलाई है। भारतीय स्पिन गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज और विंडीज टीम के कप्तान ब्रेकवेथ को 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने किर्क मैकेंज़ी को शून्य पर अपने शिकार बनाया।

चौथे दिन भारत ने मेजबान टीम की पारी को 255 रनों में समेट दिया। जिससे भारत को 183 रनों की बढ़त मिली। जबकि दूसरी पारी में भारत ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। कप्तान रोहित शर्मा (57) और ईशान किशन (52 नाबाद) टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 38 रनों का योगदान दिया तो गिल ने नाबाद 29 रन जोड़े। इसके बाद भारत ने 181/2 के स्कोर पर पारी को घोषित करने का निर्णय लिया और वेस्टइंडीज के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज गैबरिल और वैरिकेन को एक-एक विकेट मिला।

इस मुकाबले में भारत ने अपनी पहली पारी में 438/10 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (121 रन) की शतकीय और जायसवाल (57), रोहित शर्मा (80), रवींद्र जडेजा (61) और आर अश्विन (56) की अर्धशतकीय पारी शामिल है। वेस्टइंडीज की तरफ से रोच और वैरिकेन को 3-3 विकेट मिले थे। जबकि होल्डर 2 विकेट लेने में सफल रहे थे और गैबरिल और ब्रेथवेट के खाते में एक-एक विकेट आया था। इससे पूर्व भारत ने पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी और 141 रनों से जीता था।