लखनऊ:
यूपी में इन दिनों GST टीम का खौफ दुकानदारों पर चढ़ा हुआ, छापों के डर से व्यापारी अपनी दुकानों के शटर गिराकर नुक्सान झेल रहे हैं. अचानक एक खबर आती है कि GST वाले आ रहे है और धड़ाधड़ दुकाने बंद होने लगती हैं. यह स्थिति पूरे प्रदेश में है फिर वो चाहे राजधानी लखनऊ ही, चाहे मुख्यमंत्री योगी का गोरक्षपुर या फिर प्रदेश का कोई और जिला, सब जगह व्यवारियों का यही हाल है, हालाँकि बहुत से लोग इसे सिर्फ अफवाह बताते हैं लेकिन बहुत से भुक्तभोगी भी हैं जो सरकार को और व्यापर मंडलों को कोस रहे हैं.

बीती शाम को गोरखपुर शहर के व्यापार के सबसे बड़े हब गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा और तमाम जगहों से फिरसे छापेमारी को लेकर शुरू हुई अफवाह पूरे शहर में फैलने लगी. अफवाह इस कदर फैली की गोलघर की कुछ दुकानों समेत पांडेयहाता, घंटाघर, रेतीचौक, नखास चौक, बक्शीपुर से लेकर अली नगर तक की कुछ दुकानें बंद हो गईं, तो वहीं कुछ लोग आधा शटर खोलकर दुकान खोले हुए थे.

चेम्बर ऑफ कोमर्स के अध्यक्ष, संजय सिंघानिया ने कहा कि व्यापारी कहीं पीड़ित नहीं है और ना ही किसी व्यापारी का कोई उत्पीड़न बर्दाश्त करेंगे. गौरतलब है कि चुनाव को देखते हुए व्यापारियों को मोहरा बनाया गया है. टीम की एक गलती यही है कि टीम जो इतनी बड़ी मात्रा में फोर्स लेकर चल रही है, यही व्यापारियों में खौफ पैदा कर रही है. विभाग जो व्यापारियों के लिए चोर शब्द का इस्तेमाल कर रही है, इसको सुधारें. साथ ही सभी व्यापारी बिना भय के व्यापार करें.

चेम्बर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष, अनूप किशोर अग्रवाल ने बताया कि सरकार को राजस्व की प्राप्ति होना भी जरूरी है. अगर हम विकास की अपेक्षा रखते है तो राजस्व तो देना ही होगा. अपने संगठन में हम बार-बार यही कहते है कि व्यापारी अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं.