तौक़ीर सिद्दीकी
समाजवादी प्रवक्ता राजीव राय और पार्टी से जुड़े दूसरे कई लोगों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज अपने रायबरेली दौरे के दूसरे दिन मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी ED और सीबीआई भी आएगी लेकिन समाजवादी पार्टी का विजय रथ रुकने वाला नहीं।

रायबरेली में समाजवादी विजय रथयात्रा के दूसरे अखिलेश यादव प्रेस से मुखातिब थे जहाँ उन्होंने आयकर विभाग की छापेमारी के सवाल पर कहा कि अब यह डिपार्टमेंट भी यूपी में चुनाव लड़ने आ गया है.

सपा प्रमुख ने कहा कि जब जब भाजपा को अपनी हार दिखाई देने लगती है वह इन एजेंसियों को डराने के लिए मदद लेती है लेकिन समाजवादी ऐसे छापों से डरने वाले नहीं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने बंगाल में इन एजेंसियों का कितना दुरूपयोग किया लेकिन अंजाम क्या हुआ, ममता दीदी पहले से भी मज़बूत होकर सामने आयी.

अखिलेश ने कहा कि हमें तो इंतज़ार था कि आयकर विभाग वाले अभी तक आये क्यों नहीं, अभी तो ED भी आएगा, सीबीआई भी आएगी लेकिन साइकिल की रफ़्तार कम होने वाली नहीं, समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा रुकने वाली नहीं।

सपा प्रमुख ने कहा कि यह सब कुछ भाजपा पहली बार नहीं कर रही है. दरअसल भाजपा कांग्रेस की राह पर चल रही है, कांग्रेस अपने समय में इन संस्थाओं का लोगों को डराने के लिए ऐसे ही इस्तेमाल करती थी.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा को पता चल चूका है वह उत्तर प्रदेश में खत्म है और इसीलिए उसने आयकर विभाग को भेजा है. अखिलेश ने छापों की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह छापे चुनाव के समय क्यों, पहले क्यों नहीं.

सपा मुखिया ने कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं, जो सरकार से टकराएगा, सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.