वाशिंगटन: अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में मतों की दोबारा गिनती में भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन की जीत की पुष्टि हुई है।

20,000 मतों से मिली थी जीत
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक श्री ट्रंप की टीम ने 18 नवंबर को विस्कॉन्सिन के दो बड़े प्रांतो मिल्वौकी और डेन में मतों की दोबारा गिनती का अनुरोध किया था। यहां श्री बिडेन को लगभग 20,000 मतों से जीत मिली थी।

87 मतों की और बढ़त मिली
रिपोर्ट के अनुसार मतों की दोबारा गिनती में मिल्वौकी और डेन में न केवल श्री बिडेन की जीत की पुष्टि हुई बल्कि विस्कॉन्सिन में उन्हें 87 मतों की और बढ़त भी मिल गई है। श्री ट्रंप ने अभी भी तीन नवंबर को हुये राष्ट्रपति चुनाव में श्री बिडेन की जीत को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया है। उनकी टीम ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुये कई राज्यों में मुकदमें भी दायर किये हैं।