टीम इंस्टेंटखबर
भारत की सबसे लोकप्रिय गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में निधन हो गया. लता मंगेशकर के निधन की खबर आने के बाद से पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है. भारत रत्‍न लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनकर आज पाकिस्‍तान की आंखें भी नम हैं. पाकिस्‍तान की अवाम ने भी लता मंगेशकर के निधन पर शोक जाहिर किया है.

पाकिस्‍तान में इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने भी लता मंगेशकर की मौत पर दुख जताया है. बता दें कि पाकिस्‍तान के सरकारी चैनल पर लता मंगेशकर के निधन के जुड़ी खबरें दिखाई गई हैं.

लता मंगेशकर के निधन की जानकारी मिलने के बाद पाकिस्‍तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा, एक महान शख्सियत नहीं रहीं. लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं, जिन्‍होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया. वे संगीत की बेजोड़ रानी थीं, उनकी आवाज आने वाले समय के लिए लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी.