राजनीति

इमरान मसूद का वादा, क़ब्र में जाने तक रहूंगा कांग्रेस में

दिल्ली:
बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निष्कासित इमरान मसूद ने कांग्रेस में वापसी कर ली है. इस साल 29 अगस्त को बीएसपी से इमरान मसूद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते पार्टी से निकाला गया था. उनके खिलाफ ये कार्रवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद की गई थी. बीएसपी में शामिल होने से मसूद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता थे. उन्होंने सपा को अक्टूबर 2022 में छोड़ दिया था और बीएसपी का दामन थामा था.

इमरान मसूद उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने साल 2014 में नरेंद्र मोदी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने की धमकी दी थी. उस समय वह कांग्रेस के नेता थे. दोबारा पार्टी में लौटने को लेकर इमरान मसूद ने कांग्रेस आलाकमान यानी राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी का आभार व्यक्त किया है.

इमरान मसूद का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में माहौल बना. दूसरी पार्टी में रहते हुए उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था कि वो परिवर्तन के वाहक हैं और देश की राजनीति के अंदर परिवर्तन लाने का काम करेंगे. उसका असर हिमाचल और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में दिखाई दिया. पार्टी बहुत बड़े बहुमत के साथ जीती. अब आने वाले दिनों में चार और राज्यों में कांग्रेस की सरकार आने जा रही है.

मसूद ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं और उन्हीं की वजह से कांग्रेस छोड़कर गया था. वहीं, कांग्रेस ज्वॉइन करने से पहले मैंने सहारनपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें 8 से 10 हजार लोग शामिल हुए थे. मैंने उनसे पूछा था कि आप सभी लोगों ने मुझे पेंडुलम बना दिया है, अब बताइए मैं क्या करूं, आप लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस में चला जाऊं, मैं चला तो जाऊंगा, लेकिन एक वादा लेना चाहता हूं कि अब मेरे साथ कोई जुल्म नहीं करना. इमरान मसूद ने कहा कि वे अब कुछ भी मानने वाले नहीं हैं और कब्र में जाने तक कांग्रेस में रहेंगे. यही वादा कार्यकर्ताओं से लेकर कांग्रेस के साथ आए हैं.

उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी उस समय भी पार्टी को छोड़ना नहीं चाहते थे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का स्नेह हमेशा उनके साथ रहा है, जिसके वे ऋणी रहेंगे. इमरान मसूद ने कांग्रेस छोड़ने को लेकर कहा कि अभी तक प्रियंका गांधी से मुलाकात नहीं हुई है, जब उनसे मुलाकात होगी तो माफी जरूर मांगेंगे क्योंकि मैंने उनके साथ गलत किया था. अगर उनकी जगह मैं होता तो किसी को माफ भी नहीं करता क्योंकि मैंने बीच में पार्ची को छोड़ा था.

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024