टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने तालिबान को एक वास्तविकता बताते हुए कहा कि विश्व समुदाय को तालेबान का समर्थन करना चाहिये।

इमरान ख़ान ने कहा है कि शांति स्थापित करने और व्यापक सरकार के गठन के लिए हेतु विश्व समुदाय को तालेबान का समर्थन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि तालेबान एक वास्तविकता हैं और उनके साथ लेन- देन ज़रूरी है। रशा टूडे से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के समस्त पड़ोसी देशों से तालेबान को मान्यता देने के संबंध में बातचीत व प्रयास कर रहा है।

उन्होंने तालेबान की अंतरिम सरकार की ओर संकेत किया और व्यापक सरकार के गठन हेतु इस गुट का आह्वान किया है क्योंकि यह अफगानिस्तान में दीर्घावधि तक शांति व सुरक्षा स्थापित करने की कुंजी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इसी प्रकार दावा किया कि तालेबान के अंदर भी यह विचार पाया जाता है कि व्यापक सरकार में समस्त अल्पसंख्यकों को भी शामिल होना चाहिये।

इमरान ख़ान ने कहा कि तालेबान को व्यापक सरकार के गठन हेतु प्रोत्साहित करने के अलावा विश्व समुदाय के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है और विश्व समुदाय को चाहिये कि वह व्यापक सरकार के गठन हेतु तालेबान को प्रोत्साहित करे ताकि वह अफगानिस्तान में शांति व सुरक्षा का कारण बने।

इमरान ख़ान ने शंघाई शिखर सम्मेलन में भी तालेबान का आह्वान किया था कि जो वचन उसने दिया है उस पर अमल करे विशेषकर व्यापक सरकार के गठन के संबंध में जिसमें समस्त जातियों व समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हों। उन्होंने अफगान जनता के अधिकारों का सम्मान किये जाने पर बल देते हुए कहा कि इस बात से आश्वस्त होना चाहिये कि अफगानिस्तान आतंकवादियों की शरणस्थली नहीं बनेगा।