इस्लामाबाद:
इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान जैसे ही हाई कोर्ट के संबंधित कार्यालय में अपना बायोमैट्रिक कराने के लिए जाने लगे, उन्हें रेंजर्स ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया.

सूत्रों के मुताबिक रेंजर्स के साथ मौजूद एनएबी के अधिकारियों के पास इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट था. NAB के अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को हिरासत में लिया गया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के मौके पर वहां मौजूद पुलिस और पीटीआई के वकीलों के बीच हाथापाई भी हुई.

आईजी इस्लामाबाद ने कहा है कि अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, स्थिति सामान्य है, धारा 144 लागू है, और उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाएगी.

इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी पर संज्ञान लिया। अदालत ने 15 मिनट के भीतर आईजी इस्लामाबाद और आंतरिक सचिव को तलब किया। मुख्य न्यायाधीश आमिर फारूक ने अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल को भी 15 मिनट में पेश होने का निर्देश दिया और कहा कि निर्देश लें और तुरंत बताएं कि यह काम किसने किया है.

चीफ जस्टिस ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर कार्रवाई करनी पड़ी तो वह प्रधानमंत्री और मंत्रियों के खिलाफ भी होगी. उन्होंने यह भी बताने के लिए पूछताछ की कि गिरफ्तारी किस मामले में हुई है। इस अवसर पर इस्लामाबाद के महाधिवक्ता ने 15 मिनट के समय को बढ़ाकर आधा घंटा करने का अनुरोध किया। जिसे कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए 15 मिनट के अंदर पेश होने का आदेश दिया है।

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट पर रेंजर्स का कब्जा है. उनका कहना है कि वकीलों को प्रताड़ित किया जा रहा है, इमरान खान की गाड़ी को घेर लिया गया है. इससे पहले आज सुबह इमरान खान इस्लामाबाद जाने के लिए लाहौर के जमान पार्क स्थित अपने आवास से निकले थे. इमरान खान जब इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे तो उनके साथ गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद भी मौजूद थे.

सैन्य संगठन के अधिकारियों के खिलाफ बयानबाजी और मोहसिन शाहनवाज रांझा पर हमले के मामले में इमरान खान की जमानत याचिकाओं पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी थी. इस्लामाबाद से रवाना होने से पहले इमरान खान ने कार से जारी एक वीडियो बयान में कहा है कि वह इस्लामाबाद के लिए रवाना हो रहे हैं जहां मेरी अदालत में पेशी है. उनका कहना है कि मैं इस वक्त देश की सबसे बड़ी पार्टी का मुखिया हूं, देश मुझे 50 साल से जानता है, मुझे कोई झूठ बोलने की जरूरत नहीं है.

इमरान खान का कहना है कि यह मेरी सेना है और मेरा पाकिस्तान, अगर किसी के पास वारंट है तो वो सीधे मेरे पास वारंट लेकर आए, मेरे पास वकील होगा, मैं खुद जेल जाने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि प्लीज कोई ड्रामा मत करो, वारंट लाओ, मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है, मैं गिरफ्तारी के लिए मानसिक रूप से तैयार हूं.