वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) मनाया जाता है। आज के दिन कपल्स गले लगकर प्यार का इजहार करते हैं। गले लगना ना सिर्फ प्यार की नशानी होती है बल्कि इससे आपकी एनर्जी भी दूसरे में ट्रांसफर हो जाती है। वैलेंटाइन डे के अब सिर्फ दो दिन ही बाकी रहते हैं, और सभी प्रेमियों को इस दिन का बहुत इंतजार रहता हैं।

कहते हैं किसी को गले लगाने से सारे गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं। अगर आप दुखी हैं तो भी आप किसी को गले लगाकर अपना दुख साझा कर सकते हैं अगर आप खुश हैं तब भी आप खुश होकर अपनी खुशी बांट सकते हैं।

अगर आप अपने पार्टनर को पीछे से गले लगाते हैं तो ये इस बात को दर्शाता है कि आप उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए जिंदगी भर के लिए तैयार हैं। अगर आपको पीछे से गले लगाने वाला पार्टनर मिल जाए तो खुद को लकी समझिएगा। ऐसे लोग किसी भी जिम्मेदारी को लेने में पीछे नहीं हटते।

अगर आपका पार्टनर आपकी कमर पर हाथ रखकर आपको गले लगाता हो तो अभी भी उसने अपनी फीलिंग आपको नहीं बताई है। ऐसे लोग आपके साथ सबसे ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। ऐसे लोग केयरफुल होते हैं और आपके दीवाने भी।

ऐसा हग आपके बीच की दोस्ती को दिखाता है। ऐसा हग ये शो करता है कि सामने वाला आपकी बेहद केयर करता है।अगर आपका पार्टनर भी ऐसा है तो समझिए कि वो आपका सबसे अच्छा दोस्त भी है।

इस हग की स्टाइल में आपके पार्टनर के जेंटल स्वभाव को दिखाती है। अगर आप दोनों भी एक-दूसरे की आंखों में देखकर हग करते हैं तो ये आपके डीप कनेक्शन को दिखाता है। ये बताता है कि आपका पार्टनर आपकी कितनी वैल्यू करता है।

जब आपका पार्टनर आपको लम्बे समय के लिए हग करें तो समझिए वो आपको हर सिचुएशन में सपोर्ट करता है। जब आपको उनकी जरूरत होती है वो आपके साथ होते हैं। वो आपके दुख आपके सुख सब में आपके साथ रहेंगे।