टीम इंस्टेंटखबर
इकोनॉमी पर आईएमएफ (IMF) के इस अनुमान से भारत सरकार की टेंशन बढ़ने वाली है। रिपोर्ट में भारत जैसी उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को डाउनग्रेड (downgrade) किया गया है।

आईएमएफ के ताजा अनुमान के मुताबिक भारत की विकास दर 9.5 फीसदी रह सकती है। इसके साथ ही आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2022 के लिए विकास दर के अनुमान में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

अगले वित्त वर्ष यानी 2022 में देश की विकास दर 8.5 फीसदी के हिसाब से बढ़ सकती है। वित्त वर्ष 2021 में आईएमएफ ने भारत की आर्थिक विकास दर (GDP) को 12.5 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान लगाया था। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के बाद मई में आईएमएफ ने इसमें तीन फीसदी की कटौती कर दी।