तीसरे वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपनी बल्बेबाजी के दौरान एक खास रिकॉ़र्ड बना दिया. इमाम उल हक ने अपने वनडे करियर में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. इमाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के 2000 वनडे रन 46वें पारी में बनाया है. वैसे, बता दें कि वनडे में पारियों के हिसाब से सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है. अमला ने वनडे में 40 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. वहीं, जहीर अब्बास, केविन पीटरसन और बाबर आजम ने वनडे में 2000 रन 45 पारियों में पूरे किए थे. इमाम ने यह मुकाम 46वें पारी में हासिल किया.

इमाम ने ऐसा कर महान विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रिचर्ड्स ने 48वें पारी में 2000 वनडे रन पूरे किए थे. शिखर धवन के नाम वनडे में 2000 रन 48वें पारी में हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. भारत के दिग्गज विराट कोहली ने अपने करियर के पहले 2000 रन 53वें पारी में पूरा किया था.

तीसरे वनडे में इमाम ने अच्छी बल्लेबाजी की 73 गेंद पर 56 रन बनाने के बाद आउट हुए. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके जमाए. इमाम का वनडे में यह 10वां अर्धशतक है. इमाम के अलावा पिछले दोनों वनडे में फ्लॉप रहने वाले बाबर ने संभल कर बल्लेबाजी की है.