टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने फैसला किया है कि सोमवार से राज्य में सिर्फ उन्हें ही एंट्री दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हो या जिनके पास निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट हो.

वहीं पंजाब के स्कूलों और कॉलेजों में सिर्फ कंप्लीट वैक्सीनेटिड टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ही इजाजत दी जाएगी. छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास लेने का भी विकल्प रहेगा.

पंजाब सरकार चाहती है कि स्पेशल कैंप लगाकर शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन दी जाए. इसी बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों के लिए दूसरी खुराक को प्राथमिकता से देने के लिए दोनों खुराकों के बीच अंतर कम करने पर जोर दिया है.