ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकारों के मुंह पर तमाचा हैं ग्लोबल हंगर इंडेक्स के आंकड़े

तौक़ीर सिद्दीक़ी
अखिलेश यादव ने आज भाजपा शासित केंद्र और यूपी सरकारों पर ग्लोबल हंगर इंडेक्स को लेकर ज़ोरदार हमला बोला.

अखिलेश ने कहा कि ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना दिखाने वाली सरकारों के लिए यह आंकड़े किसी तमांचे से कम नहीं, अखिलेश ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि विश्व गुरु बनने वाले देश में भुखमरी की यह हालत हो गयी है जो आज वह पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे हो गया है.

अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी थ्री ट्रिलियन इकोनॉमी बनने का दावा कर रहे थे लेकिन सबसे ज़्यादा कुपोषत बच्चे उत्तर प्रदेश में है.अखिलेश ने कहा कि इन्होने हर वर्ग के लोगों को धोखा दिया है, नौजवानों को सिर्फ विज्ञापनों में नौकरिया दे रही है यह सरकार। किसान और नौजवान सड़क पर न्याय के लिए भटक रहा है लेकिन अगर आप न्याय मांगोगे तो टायरों के नीचे कुचले जाओगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब सरकार बनाने के लिए निकल पड़ी है. उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार से बहुत नाराज़ है, इन्होने जिस तरह से मंहगाई बढ़ाकर लोगों का जीना मुहाल किया है उसकी सजा जनता इन्हे आगामी विधानसभा चुनावों में वोटों के ज़रिये कुटाई करके देने वाली है.

अखिलेश ने कहा कि सुनने में आया है कि बीजेपी अपने 150 विधायकों के टिकट काटने जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ राज्य विधानसभा में 100 विधायक धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने कहा कि हमारे पास पहले से ही 50 विधायक हैं। इसलिए गणना सरल है, हमने 300 सीटों को पार कर लिया है।