स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन रमीज राजा ने भारत के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाने का ऐलान किया है। इस्लामाबाद में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में रमीज राजा ने सवाल किया कि अगर पाकिस्तान भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा तो इसे कौन देखेगा?

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान आता है तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए सरहद पार जायेंगे.

पीसीबी अध्यक्ष ने आगे कहा कि अगर भारत पाकिस्तान के बिना वर्ल्ड कप करा सकता है तो करवाने दीजिये दीजिए.

रमीज़ राजा ने कहा कि पीसीबी भारत के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाएगा, पाकिस्तान टीम परफॉरमेंस दिखा रही है, हमारी टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेल चुकी है.

रमीज राजा ने टीम इंडिया का नाम लिए बिना कहा कि पाकिस्तान ने अरबों डॉलर बिजनेस करने वाली टीम को हाल ही में दो बार हराया।

उन्होंने कहा कि अभी तक एशिया कप नहीं खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड से कोई चर्चा नहीं हुई है, जब भी बीसीसीआई से चर्चा होगी वह दो टूक रुख के साथ होगी.