उत्तर प्रदेश

राजनीति डांवाडोल होने लगे तो समाज के बुद्धजीवियों को सामाजिक क्रांति की गति तेज कर देनी चाहिए : लक्ष्य

बस्ती:
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की बस्ती टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक कैडर कैंप का आयोजन लक्ष्य कमांडर छाया कौशल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के जिला बस्ती के गोटवा में स्थित डॉ वी. के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस कॉलेज में किया जिसमें बहुजन समाज के बुद्धजीवियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।

राजनीति डामाडोल होने लगे तो समाज के बुद्धजीवियों को सामाजिक क्रांति की गति तेज कर देनी चाहिए। अगर समाज के बुद्धजीवी समाज के हितों की चिंता करने लगें तो सामाजिक क्रांति होने से कोई नहीं रोक सकता है अर्थात अगर समाज के बुद्धजीवी सामाजिक क्रांति की कमान अच्छे से संभाल लें तो समाज की राजनीति समाज हित में कार्य करने लगेगी अर्थात बुद्धजीवी अच्छे लोगों को ताकत देने लगेंगे और गलत लोगों को लगाम लगाने लगेंगे।

जिस समाज की सामाजिक क्रांति मजबूत होती है उस समाज की राजनीति भी मजबूत होती है। यह बात लखनऊ से आए लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ. खजान सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में कही।

उन्होंने कहा कि जब समाज की राजनीति कमजोर पड़ने लगे अर्थात भटकने लगे तो सामाजिक संगठनों को अपनी गतिविधियां तेज कर देनी चाहिए।

लखनऊ से आई लक्ष्य की महिला कमांडरों ने लक्ष्य संगठन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में पीछे 25 वर्षों से किए जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह दूषित मानसिकता वाले लोगों की एक चाल है ताकि उनकी दुकानदारी चलती रहे इससे बहुजन समाज के लोगों को बचना चाहिए।

पटेल हॉस्पिटल व डॉ. वी. के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस कॉलेज के मालिक डॉ. वी. के. वर्मा व डायरेक्टर डॉ. आलोक रंजन वर्मा ने कार्यक्रम के आयोजक के रूप में लखनऊ से आए लक्ष्य के कमांडरों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया तथा उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया।

उन्होंने लक्ष्य कमांडरों को आश्वाशन देते हुए कहा कि वे जल्द ही लक्ष्य कमांडरों का एक बड़ा कैडर कैंप बस्ती में कराएंगे। उन्होंने लक्ष्य संगठन को जिला बस्ती में मजबूत करने का आश्वासन भी दिया।

कबीर मठ अयोध्या के विवेक ब्रह्मचारी ने गौतम बुद्ध, कबीर व संत रविदास की शिक्षाओं पर जोर दिया। समाज के अन्य जानेमाने बुद्धजीवियों ने भी समाज के लोगो को एकजुट रहने की सलाह दी।

जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता जैयश वर्मा ने कहा कि विचारधारा की जंग को विचाधारा से ही जीता जा सकता है इसके लिए बहुजन समाज के लोगो को अपनी जातियों से बाहर निकलकर एकजुटता बनानी होगी और ईमानदारी से इस जंग में लड़ाई लड़नी होगी जैसे मान्यवर कांशीराम साहब ने लड़ी थी।

इस अवसर पर पत्रकार जितेंद्र कुमार ने लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ. खजान सिंह को बाबा साहब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की फोटो देकर सम्मानित किया।

लक्ष्य कमांडर छाया कौशल ने लखनऊ से आई लक्ष्य के कमांडरों का व आयोजकों का धन्यवाद किया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सामाजिक क्रांति में बहुजन समाज की महिलाओं को आगे आना होगा।

लक्ष्य कमांडरों ने कैडर में उपस्थित लोगों को लक्ष्य संगठन के नववर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए।

लक्ष्य की इस टीम में लक्ष्य कमांडर छाया कौशल, रेखा आर्या, अंजु सिंह, राजकुमारी कौशल, विजय लक्ष्मी गौतम, स्मिता चंद्रा, नीलम चौधरी, प्रदीप बौद्ध, अखिलेश गौतम, एस पी कौशल व डॉ खजान सिंह शामिल रहे।

Share
Tags: lakshya

हाल की खबर

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024