टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान के मामले में संयुक्त राष्ट्रसंघ के विशेष दूत ने चेतावनी दी है कि इस देश के जिन अरबों डाॅलरों को अमरीका द्वारा सीज़ कर लिया गया है अगर वे जल्द अफ़ग़ानी जनता को नहीं दिये गए तो फिर आर्थिक दृष्टि से अफ़ग़ानिस्तान का जो हाल होगा उसे बयान नहीं किया जा सकता।

डेबवार लियुन्ज़ ने कहा कि वर्तमान समय में अफ़ग़ानिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है, एसे में अगर उसके सीज़ किये गए अरबों डाॅलर उसे वापस नहीं किये गए तो फिर जो त्रासदी उत्पन्न होगी उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।

अन्तर्राष्ट्रीय मानेट्री फ्रंट ने तालेबान को 440 मिलयन डाॅलर से वंचित कर रखा है। इसके अतिरिक्त अफ़ग़ानिस्तान के लगभग दस अरब डाॅलर विदेशी बैंकों में रूके हुए हैं।

कुछ दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्रसंघ की ओर से एलान किया गया था कि अफ़ग़ानिस्तान की 39 प्रतिशत जनसंख्या, निर्धन रेखा से नीचे जीवन गुज़ार रहे हैं।

राष्ट्रसंघ का यह भी कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान को इस समय भुखमरी और संकट से बचाने के लिए तत्काल कम से कम 660 मिलयन डाॅलर की ज़रूरत होगी।