भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा द्वारा हाथ पर क्रीम लगाने का वीडियो सामने आया था जिसपर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जमकर बवाल काटा था और ‘बॉल टेम्परिंग’ के भी आरोप लगाए थे। अब इसपर आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है और बिना परमिशन के क्रीम लगाने के आरोप में जडेजा पर जुर्माना लगाया है।

दरअसल रवींद्र जडेजा पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लेवल 1 के तहत कार्रवाई की है। जडेजा पर आरोप है कि उन्होंने अंपायर की बिना परमिशन के उंगली पर क्रीम लगाया हालांकि आईसीसी को अपने रिव्यू में बॉल टेंपरिंग का कोई भी सबूत नहीं मिला। लेवल 1 आरोप के तहत जडेजा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है वहीं इसके अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा गया है। ये जडेजा का पिछले 24 महीने में पहला डिमेरिट प्वाइंट है। आईसीसी ने जडेजा को आर्टिकल 2.20 के तहत दोषी माना है।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जब रवींद्र जडेजा ने लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया था तब उसके बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें जडेजा हाथ पर क्रीम लगाते नजर आ रहे हैं हालांकि वीडियो में से साफ देखा जा सकता है कि वह बॉल पर कुछ नहीं लगाते हैं। जिसके बावजूद ऑस्ट्रेलियन मीडिया उन पर ‘बॉल टेंपरिंग’ के झूठे आरोप लगाना शुरू कर देता है। बता दें कि इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई भी शिकायत नहीं की थी और अब आईसीसी ने इस पर स्वयं ही एक्शन ले लिया है।