स्पोर्ट्स डेस्क
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज टेस्ट, ODI और टी 20 क्रिकेट की नई रैंकिंग जारी कर दी है, ODI और टी20 में जहाँ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान पहले और दुसरे स्थानों पर काबिज़ हैं वहीँ इंग्लैंड पूर्व कप्तान जो रुट ने ऑस्ट्रेलिया लाबूशन को पीछे छोड़ पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है.

आईसीसी की नई रैंकिंग ODI के अनुसार बाबर आजम अभी भी बल्लेबाजी में पहले नंबर पर है जबकि इमाम-उल-हक ने विराट कोहली के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है। वनडे गेंदबाजों में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चौथे, भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें और अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान छठे स्थान पर हैं। न्यूज़ीलैण्ड के ट्रेंट बोल्ट 726 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर हैं, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और कीवी गेंदबाज मैट हेनरी हैं।

वहीं टी20 रैंकिंग में कप्तान बाबर आजम का पहला स्थान बरकरार है, भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन 14 पायदान ऊपर चढ़कर टॉप टेन में पहुंच गए हैं. टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड टॉप पर हैं, भारत और ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज़ इस लिस्ट में शामिल नहीं है.