आईसीसी के एक नए नियम के मुताबिक अब कोई भी खिलाड़ी 15 साल की उम्र से कम कोई भी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल सकेगा। इसके दायरे में पुरुष, महिला समेत अंडर-19 क्रिकेट भी है।

असाधारण परिस्थिति में मिल सकती है इजाज़त
हालांकि असाराधारण परिस्थिति में बोर्ड 15 साल से कम उम्र के खिलाड़ी को खेलने की इजाजत दे सकता है। यह तभी संभव हो सकेगा, जब वह खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की मांगों के साथ मुकाबला करने में सक्षम हो।

ICC से लेनी होगी मंज़ूरी
ICC ने एक बयान में कहा, अपवाद की स्थिति में, सदस्य बोर्ड 15 साल से कम खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी देने के लिए ICC से अपील कर सकता है। इसमें खिलाड़ी का खेलने का अनुभव, मानसिक विकास और वह किस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट का दबाव झेल पाएगा इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

हसन रज़ा के नाम हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रजा के नाम है, जिन्होंने 14 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेला था। वहीं रोमानिया के मारियन घेरसिम और कुवैत के मीत भवसार ने भी 14 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। इसके अलावा भारत में सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (16 साल) के नाम है।