कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया है. ममता ने कहा, ‘मैं आपकी पार्टी की सदस्य नहीं हूं जो आप मुझे बताएंगे कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है, मैं नंदीग्राम से ही जीतूंगी. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं. किसी दूसरी सीट से नामांकन भरने वाले मोदी के बयान पर ममता अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं

पहले अमित शाह को कंटोल कीजिये
ममता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ‘पता है मैं जीत जाऊंगी, लेकिन मेरे साथ कम से कम 200 उम्मीदवारों को भी जीतना होगा ताकि हम अपनी सरकार बना सकें. इसीलिए टीएमसी उम्मीदवारों के लिए अपना वोट डालें.’ इसके अलावा दिनहाटा की एक रैली में ममता ने पीएम मोदी से गृहमंत्री अमित शाह को काबू करने के लिए कहा है. ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहती हूं कि पहले अपने गृह मंत्री को काबू कीजिए, इनके बाद हमें नियंत्रित करने की कोशिश कीजिएगा.’

क्या कहा था मोदी ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले हावड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नंदीग्राम का जिक्र किया था. दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, ”अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा. यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं. दीदी अभी भी आखिरी चरण के लिए नामांकन का समय बाकी है. जरा बताइए कि अफवाह में कितनी सच्चाई है कि आप अचानक किसी और एक सीट पर नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. ये सच है क्या? दीदी पहली बार वहां (नंदीग्राम) गईं, आपको जनता ने दिखा दिया. अब कहीं और जाओगी, बंगाल के लोग तैयार बैठे हैं. ”