टीम इंस्टेंटखबर
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उसने देश को धर्म के आधार पर बांटने का काम किया है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर मुफ्ती ने कहा कि अतीत के बारे में जानने के लिए मुझे किसी फिल्म की जरूरत नहीं, मैंने अपनी आंखों से खून-खराबा देखा है.

उन्होंने इस विवादित फिल्म के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने समुदायों के बीच नफरत भड़काने में अहम भूमिका निभाई है.

मुफ्ती ने कहा, ‘जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान का दौरा किया था. तब 7 हिंदू लड़कों की मौत हुई थी. मेरे अपने चाचा की हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है कैसे मेरे पिताजी के मामाजी को मार दिया गया. मेरे पिताजी के चचेरे भाई की हत्या कर दी गई.

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी चाहती है कि हम पाकिस्तान से लड़ते रहें. वे समुदाय के आधार पर देश को विभाजित करना चाहते हैं. वे कश्मीर के बारे में हर भाषण में जिन्ना, बाबर और औरंगजेब को याद करते हैं. आज बाबर और औरंगजेब की क्या प्रासंगिकता है?’