टीम इंस्टेंटखबर
कांग्रेस पार्टी से डील ख़त्म होने पर अबतक चुप्पी साधे प्रशांत किशोर का दर्द छलक ही पड़ा, उन्होंने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि मेरा क़द इतना बड़ा नहीं कि राहुल गाँधी मुझे भाव दें.

प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद सक्षम है उसे किसी प्रशांत किशोर की ज़रुरत नहीं, मीडिया मुझे न जाने क्यों इतना बड़ा करके दिखा रही है. प्रशांत किशोर की यह बातें एक तरह से कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष की तरह देखी जा रही हैं.

कांग्रेस को दिए गए प्रेजेंटेशन की बात पर पीके ने कहा कि उन्होंने जो बताना था वह कांग्रेस पार्टी को बता दिया, अब यह कांग्रेस पार्टी पर है कि वह उन सुझावों पर अमल करती है या नहीं। कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर पूछे गए सवाल को पीके टाल गए लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें और किसी के साथ काम करने में कभी कोई समस्या नहीं आयी और न ही उनके काम में किसी ने अड़चन डाली। पीके ने यह बात कहकर कांग्रेस पार्टी को काम में अड़चन डालने वाली पार्टी बता डाला, उनका इशारा शायद राहुल गाँधी की ओर था.