बिजनेस ब्यूरो
लम्बे इंतज़ार के बाद ह्यून्दे ने भारतीय बाज़ार में आज i20 एन लाइन को पेश किया. ह्यून्दे के एन लाइन पोर्टफोलियो की यह सबसे सस्ती कार है और इसे टॉप मॉडल 1.0- लीटर जीडीआई टर्बो आईएमटी और डीसीटी वेरिएंट्स में पेश किया गया है.

ह्यून्दे एन लाइन वैसी ही है जैसी वैश्विक स्तर पर मर्सिडीज़ की एएमजी लाइन है. सिर्फ कॉस्मैटिक में बदलाव हुए हैं , इसे स्पोर्टी कार जैसा लुक दिया गया है. अगले हिस्से में नई कास्कैडिंग ग्रिल के साथ मैट ब्लैक पुर्ज़े और एन लाइन लोगो दिया गया है. बंपर पहले से काफी दमदार है जो पैनी लाइन्स और स्पोर्टी लुक में आता है. कार को स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और पतले साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं, इसके अलावा अगले बंपर पर डिफ्यूज़र भी देखने को मिला है.

कार के केबिन में हुए बदलावा बाहरी हिस्से से मेल खाते हैं. यहां आपको पूरी तरह ब्लैक केबिन मिलेगा जो सीट्स पर काली अपहोल्स्ट्री और सभी जगह लाल तुरपाई के साथ आया है. नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी लैदर से ढंकी है और सीट्स पर आपको एन लाइन बैजिंग देखने को मिलेगी.

फीचर्स पर नज़र डालें तो लगभग सभी सामान्य टॉप मॉडल वाले ही हैं. इनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ह्यून्दे की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, प्रिमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं.