लेख

ज़मीने करबोबला पर हुसैन आते हैं

ज़मीने करबोबला पर हुसैन आते हैं,
ख़ुदा के दीन के हर पहलू को दिखाते हैं

मेहदी अब्बास रिज़वी हल्लौरी

आज मोहर्रम की तीसरी तारीख़ है, कल ही निवासए रसूल हज़रत इमाम हुसैन इराक़ के तपते बन में तशरीफ़ लाये। यानी 2दूसरी मोहर्रम को। रास्ते में यज़ीद इब्ने मुआविया का 1000 का लश्कर हुर बिन यज़ीद रियाही की सरदारी में इमाम हुसैन को गिरफ़्तार कर के कूफ़ा ले जाने के लिए आया था, इमाम जानते थे मगर चूंकि वह सब प्यास से मरने के करीब थे इस लिए उन्हें पानी पिला कर उनकी जान बचाई, यहां तक उन के घोड़ों और जानवरों को भी पानी पिलाया, मगर मुसलमान इतना इस्लाम से दूर हो चुका था कि पानी पीने के बाद इमाम को गिरफ़्तार कर कूफ़ा ले जाने की बात करने लगा, इमाम ने कहा तुम मुझे कहीँ नहीं ले जा सकते हो, मैं अपनी मर्ज़ी से चालूं गा। और फिर 2 मोहर्रम को फ़रात नदी की एक नहर अल्क़मा के किनारे इमाम पहुंच कर रुक गए। यह वही जगह थी जहां की मिट्टी रसूले ख़ुदा ने इमाम हुसैन के बचपन में अपनी एक पत्नी हज़रत उम्मे सलमा को दे कर कहा था कि, जब यह मिट्टी ख़ून में डूब जाए तो समझ लेना मेरा हुसैन शहीद हो गया।

यहां पर इमाम हुसैन ने इंसान की आज़ादी की बात ही नहीं कि बल्कि उसे अमली तौर पर कर के दिखाया। इस्लाम इनसान की आज़ादी की बात करता है, मगर ज़ालिम हमेशा अवाम की आज़ादी के दुश्मन होते हैं। वह समझते हैं कि जिस्मों पर पाबंदी लगा कर किसी को ग़ुलाम बनाया जा सकता है, मगर यह ग़लत है। इंसानी आज़ादी ज़ेहन से चलती है, जिस पर किसी का बस नहीं चलता।

जब इमाम हुसैन कर्बला पहुंचे तो पता किया कि यह ज़मीन किसकी है, मालूम हुआ बनी असद क़बीले की है, इमाम हुसैन ने उन्हें बुला कर ज़मीन खरीद ली, फिर उसे हिबा करते हुए कहा कि यह ज़मीन में तुम्हें वापस करता हूँ, बस अगर हम इस जमीन पर मारे जाएं तो तुम लोग मुझे दफ़न कर देना, अगर हुकूमत से डर कर न आ सकना तो अपनी औरतों से कहना कि जब पानी लेने आएं और हमें दफ़न कर दें, अगर पाबंदी ज़्यादा बढ़ा दी जाए और वह भी न आ सकें तो बच्चों से कहना खेलते हुए आ कर हम पर मुट्ठियों से मिट्टी दाल दें। इस तरह इमाम हुसैन ने इस्लाम की तालीम का वह सबक़ पढ़ाया कि, मेहमान मेज़बान की मर्ज़ी से कुछ दिन बना जा सकता है, लेकिन मुस्तक़ील सुकूनत चाहे क़ब्रों में ही क्यों न हो अपनी ज़मीन पर ही जायज़ है।

इमाम हुसैन ने नहर के किनारे अपने ख़ैमे लगवा दिए, उधर यज़ीद बिन मुआविया ( जो इस्लाम के नाम पर अपनी नाजायज़ हुकूमत के तख़्त पर बैठा हुआ था ) ने अपनी फ़ौजों को भेजना शुरू किया। कुल बेहतर लोग जिस में बूढ़े और बच्चों की अक्सरियत थी, और औरतों को डराने के लिए लाखों मुसलमान इकट्ठा हो रहे थे। सोंचने की बात है कि उस पहले दौर के मुसलमान कैसे थे जो अपनी नबी की औलाद, उनके घर की औरतों और बच्चों पर जुल्म ढा रहे थे, उन में तो बहुतों ने नबी को देखा था, और इमाम हुसैन का क्या मर्तबा अल्लाह और रसूल के नज़दीक था जानते थे, फिर भी ज़ुल्मो सितम ढाने में आगे आगे थे।

यहां मुझे यह कहने दीजिये कि रसूल के सामने जो मुसलमान थे या उनकी औलादों में अक्सर मुसलमान का लीबादा तो ओढ़े हुए थे मगर वह क़तई मुसलमान नहीं थे। जैसे आज तमाम आतंकवादी गिरोह इस्लाम का नारा लगा कर इंसानियत पर ज़ुल्मों सितम की बारिश करते हैं मगर इस्लाम से उनका कोई नाता नहीं होता। यह सोंच वहीं से आई है जो करबला में इस्लाम का नाम ले कर असल इस्लाम को ही क़त्ल कर रहे थे। सच है लोग बदल जाते हैं सोंच नहीं बदलती, हुसैन काल भी कामयाब थे और आज भी कामरान हैं,यज़ीद और यज़ीदी कल भी लानती थे और रहती दुनियां तक लानती रहें गे।

इमाम हुसैन ने बेशक़ीमती कुर्बानियां से दे कर असल इस्लाम को भी बचाया और इंसानियत को भी ताक़त क़यामत तक दे दी।

मेहदी अब्बास रिज़वी हल्लौरी

Share
Tags: imam husain

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024