नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है और यहां 3108 लोग संक्रमित हो चुके हैं। लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार लगातार कदम उठा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में शाहीन बाग का एक नया हॉटस्पॉट सामना आया है और कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई है।

दिल्ली सरकार ने बताया, “दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 हो गई है, पिछले 24 घंटों में शाहीन बाग के डी-ब्लॉक का हाउस नम्बर 152 से 162 का इलाका एक नया हॉटस्पॉट बना है।”

कोरोना वायरस हॉटस्पॉट का अर्थ है, जहां अन्य इलाकों के मुकाबले कोविड-19 के ज्यादा मामले सामने आ रहे हों। किसी भी एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के बाद उसे पूरी तरह से सील कर दिया जाता है। वहां से ना किसी ने निकलने की इजाजत होती है और ना ही उस इलाके में बाहर से किसी के जाने की इजाजत दी जाती है। इन इलाकों की सभी दुकानों और मंडियों को भी बंद कर दिया जाता है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा लोगों के जरूरत की सामान की होम डिलीवरी की जाती है और पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जाता है।