टीम इंस्टेंटखबर

सरकार के तमाम दावों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर ठीक से लगाम नहीं लग पा रही है, पिछले दो हफ़्तों से लहरों की तरह कोरोना के मामले 30 हज़ार से 40 हज़ार के बीच ऊपर नीचे हो रहे हैं. कल एकबार फिर कोरोना संक्रमण के नए मिले मामले 40 हजार से ऊपर पहुंच गए। जबकि एक दिन पहले ही यह 30 हज़ार के नीचे थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 43654 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले कल आए 30 हजार से कम मामलों के मुकाबले करीब 47 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 640 लोगों की जान चली गई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब देश में बढ़कर 4 लाख 22 हजार 22 हो गई है। वहीं एक्टिव मामले देश में अभी 3 लाख 99 हजार 436 हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 41 हजार 678 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार 147 पहुंच गई है। वहीं देश में अभी तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 14 लाख 84 हजार 605 लोग संक्रमित हो चुके हैं।