महामारी के चलते लाखों लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ा। इस मुश्किल दौर में कुछ लोगों ने अपनों को खो दिया तो बहुत से लोगों की नौकरी चली गई- जो उनके लिए परिवार को चलाने का एकमात्र ज़रिया था। ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश के छोटे से नगर गोरखपुर के बेकर मंसूर की भी थी। नौकरी जाने के बाद उनके जीवन की शांति कहीं खो गई थी, खूब कोशिश के बावजूद भी वे दूसरी नौकरी नहीं ढूंढ पा रहे थे। लेकिन तभी उन्होंने Apna प्लेटफॉर्म के बारे में सुना। उनके एक साथी शेफ ने उन्हें इस प्लेटफॉर्म के बारे में बताया और फिर क्या था…. कुछ ही दिनों के अंदर उन्हें अपने सपनों की नौकरी मिल गई।

बहुत उम्मीदों के साथ मंसूर ने ऐप डाउनलोड किया और कई नौकरियों के लिए आवेदन किया। जिसके बाद उन्हें चेन्नई में अच्छी नौकरी मिल गई। अब वे बीकानेरवाला में काम करते हैं और हर किसी को Apna प्लेटफॉर्म अपनाने की सलाह भी देते हैं। इतना ही नहीं, मंसूर ऐप के ज़रिए दूसरे शेफ्स के साथ अपनी रेसिपियां भी शेयर करते हैं, कुक/शेफ ग्रुप में होने वाली एक्टिविटीज़ में सक्रियता से हिस्सा लेते हैं, जहां उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैं।

कई बार नाक़ाम रहने बाद मिली इस सफलता से मनसूर बेहद खुश हैं और दूसरों को भी Apna के ज़रिए आगे बढ़ने एवं सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं। ‘‘ऐप इंस्टॉल करते ही मेरी लाईफ जैसे पूरी तरह बदल गई, जॉब के लिए अप्लाई करना इतना आसान था कि पूछो मत। ना कोई ई-मेल करने का झंझट, सीधे एचआर से बात हो जाती है, व्हॉट्सऐप पर तुरंत रिप्लाई भी मिल जाता है।’’ उन्होंने कहा। ‘‘कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी प्रोफाइल क्रिएट कर सकता है और अप्लाई कर सकता है।’’

मनसूर छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाले आम व्यक्ति हैं जो जीवन में आगे बढ़ने की चाह रखते हैं, स्मार्टफोन और इंटरनेट के साथ उनमें अपने जीवन को बदलने की क्षमता थी। मनसूर ने दिखा दिया कि कैसे आप पक्के इरादे के साथ सभी मुश्किलों को हल कर सकते हैं, यह उनका दृढ़ विश्वास ही था कि वे आज इस मुकाम़ पर हें।