स्पोर्ट्स डेस्क
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए एशिया कप 2022 के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने वापसी करते हुए बांग्लादेश को 2 विकेट से शिकस्त दी। बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 4 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन ने 38, कप्तान शाकिब अल हसन ने 24 और आफिफ होसेन ने 39 रनों का योगदान दिया। महमूदुल्लाह ने 27 और मोजदेक होसेन ने 9 गेंदों में 24 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 2, चमिका करुणारत्ने ने 2 और असिता फरनांडो, महीश थीक्षाना और दिलशान मदुष्ंका ने एक-एक विकेट चटकाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। पथुम निसांका ने 20, कुसल मेंडिस ने 37 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। कप्तान दसुन शनाका ने 33 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि निचले क्रम पर मैच हाथ से निकलने लगा, लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने 19 वें और 20वें ओवर में वाइड और नो बॉल से कई रन लुटा दिए। 20वें ओवर की तीसरी गेंद मेहदी हसन ने नो बॉल डाल दी, इस पर असिता फरनांडो ने दो रन ले लिए। जिससे श्रीलंका ने चार गेंद और दो विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया। असिता फरनांडो ने तीन गेंदों में 10 रन बनाए।

इस जीत के साथ श्रीलंका ने 2 पॉइंट के साथ सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं बांग्लादेश दोनों मैच में हार के बाद एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है।